एक महिला और बिना मेकअप… यह हम और आप कभी सोच भी नहीं सकते। महिला का इस दुनिया में जैसे ही जन्म होता है उसके सजने संवरने की हर चीज़ें पहले से तैयार रहते हैं। महिला को उसके सुंदरता के लिए ही तो जाना जाता है और उसे सुंदर मेकअप ही तो बनाता है। कोई भी लड़की कितनी भी सुंदर क्यों ना हो वह मेकअप ज़रूर करती है क्योंकि मेकअप करना उनकी ही तो कला है।
बात जब मेकअप की हो तो यह ध्यान में रखना भी ज़रूरी है कि आप मेकअप कैसा कर रहे हैं, क्योंकि मेकअप अगर किसी को सुंदर बना सकता है तो किसी को बदसूरत भी। यूं तो हर लड़की या महिला खुद को सबसे सुंदर देखना चाहती है, जिसके लिए ही वह मेकअप का सहारा लेती हैं। पर आपको बता दें कि मेकअप करना इतना भी आसान नहीं है। जैसा कि हमने पहले भी बताया कि मेकअप करना एक कला है… इसमें छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना पड़ता है। आपकी एक छोटी सी भूल भी आपके सुंदर से चेहरे को खराब कर सकती है।
रात की पार्टी हो अगर तब आपका मेकअप थोड़ा ज्यादा भी हो जाए तो चलेगा लेकिन दिन की पार्टी में ज्यादा मेकअप आपको हंसी का बहाना बना देगा। समय को ध्यान में रखकर ही मेकअप करना सही माना जाता है।
अब बात ऑफिस जाने वाली महिलाओं की ही करते हैं. ऑफिस अकसर दिन के समय का ही होता है और आपको अच्छे से तैयार भी होकर जाना होता है। समय की आपके पास कमी होती है और ऐसे में सब कुछ मैनेज करना बहुत कठिन हो जाता है।
आज sehatgyan.com आपको बताएगा कि दिन का मेकअप करते समय आपको किन किन बातों का रखना है ध्यान :
1. जब कोई पार्टी दिन में हो तो खुद को बहुत ही लाइट मेकअप के साथ तैयार करें। जिस तरह हम कपड़े भी काफी हल्के और लाइट रंग के पहनते हैं ठीक उसी तरह आपका मेकअप भी बहुत सिंपल और खूबसूरत दिखना चाहिए। दिन का मेकअप आप कभी भी ऐसा ना करें कि सामने वाले की आंखों को चुभे। खुद को भड़कीला मेकअप करने से बचाएं।
2. काजल जरूर लगाए लेकिन भूल से भी दिन के समय अपने आखों को मसकारा से ना सजाए।
3. जैसा कि हमने ऊपर बताया कि दिन के समय जितना लाइट खुद को रखेंगे उतने ज्यादा सुंदर आप दिखेंगे। आप कोशिश करें कि दिन के समय कोई भी गाढ़े रंग का शैडो नहीं लगाए। अगर आपका मन नहीं मान रहा है तो आप कोई न्यूट्रल कलर को लगा सकते हैं।
4. लिपस्टिंक अपने ड्रेस के साथ मेल खाता हुआ लगाए लेकिन साथ ही ग्लॉस भी ज़रूर लगाए।
5. आप दिन के समय मेकअप कर रहे इसलिए फिनिशिंग अच्छी होनी चाहिए वरना आपके सामने वाला इंसान आपके मेकअप को बड़ी आसानी से पढ़ सकेगा। इसलिए सबसे पहले आप अपना पूरा चेहरा अच्छे से साफ कर लें। बता दें कि टोनर के इस्तेमाल से आपका पसीने से या पानी पड़ने से मेकअप जल्दी फैलेगा नहीं।