बढ़ती उम्र के साथ बाल सफेद होना कुदरत के नियम से ज्यादा आपकी सेहत पर निर्भर करता है। ऐसे में लोग आपको या तो डाई (बाल काले करना) की सलाह देंगे या फिर बालों में मेहंदी लगाने के फायदे गिनाएंगे। अगर आपका खान-पान और दिनचर्या सही है, तो बाल को सफेद होने में समय लगेगा। दूसरी तरफ यही चीज अगर सही न हो तो बाल जल्द ही सफेद होने लगते है।
अक्सर देखा गया है कि जिन लोगों के बाल सफेद हो जाते हैं वह बाल में डाई लगाने की जगह मेहंदी लगाना पसंद करते हैं। यही सही है कि जो लोग बालों में मेहंदी लगाते हैं उससे न केवल बालों को एक नया कलर मिलता है बल्कि रूसी जैसी समस्याओं से भी निजात पाया जा सकता है। आप को बता दें कि मेहंदी एक औषधि के रूप में काम करता है, इससे डैंड्रफ और बालों के गिरने की समस्या को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो हमें संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं बालों में मेंहदी लगाने के फायदे…
बालों में मेहंदी लगाने के लाभ
एक नैचुरल कंडीशनर
कंडीशनर बालों की संरचना और चमक में परिवर्तन लाता है और बालों को काढ़ना या उनकी सज्जा करना सुगम बनाता है। बालों को खूबसूरत बनाने के लिए बाजार में कई तरह के केमिकल युक्त कंडीशनर मिलते हैं, जो आपके बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं, लेकिन क्या आपको बता है कि मेहंदी एक अच्छा नैचुरल कंडीशनर का काम करता है। इससे लगाने से बालों में चमक आती है।
रूसी को करे दूर
सर्दियों के मौसम में बालों में रुसी होना एक आम बात है। अगर इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो अपने बालों में मेहंदी लगाइए। इसके लिए आप एक बर्तन में मेहंदी डालें। साथ ही इसमें कुछ नींबू के रस की कुछ बुंदे मिलाएं। उसके बाद इसे अपने सिर में लगाए। आपकी रुसी की समस्या दूर हो जाएगी।
घने बालों के लिए
झड़ते बाल को रोकने के लिए मेहंदी बहुत ही गुणकारी भूमिका निभाता है। इसके लगातार इस्तेमाल से आपके बाल घने, मजबूत हो जाते हैं। यही नहीं, मेहंदी के इस्तेमाल से आप अपने बाल को लंबे भी कर सकते हैं। इसमें मेथी के दाने मिलाकर लगाने से इसका फायदा जल्दी नजर आता है।
बालों को बनाएं मजबूत
बाल मजबूत हो यह सबकी तमन्ना होती है ताकि जब भी बालों पर अपना हाथ फेरे कोई बाल टूटकर हाथ में न आए। इसके लिए नियमित रूप से अपने बालों में मेहंदी को लगाएं। मेहंदी हमारे बालों को बाहरी पोषण देने के साथ-साथ उन्हें अंदर से भी मजबूत बनाता है।
प्राकृतिक रूप से रंगे बालों को
देखा गया है कि महिला हो या पुरुष अपने बालों को रंगने के लिए कई तरह के केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट को लेकर आते हैं। आप बालों को रंगने के लिए मेहंदी को उपयोग में ला सकते हैं बल्कि इसका कोई नुकसान भी नहीं है। मेहंदी का सर्वाधिक प्रयोग बालों को रंगने के लिए किया जाता है। इससे आपके बाल प्राकृतिक रूप से रंग जाते है। मेहंदी को बालों में लगाने से आपके बाल चमकदार हो जाते हैं।