ब्यूटी टिप्स

30 की उम्र में कैसे दिखें 20 के – जाने ब्यूटी टिप्स

जाने ब्यूटी टिप्स ताकि आप 30 की उम्र में 20 के दिख सकें और आपकी सुंदरता रहे बरक़रार, beauty tips in hindi for 30 year of age

हर कोई खुद की लुक या यूं कहे कि सुंदरता का खास ख्याल रखते हैं। उम्र तो हमारी बढ़ती चली जाती है और साथ ही अपनी छाप हमारे शरीर पर व चेहरे पर छोड़ देती है। ऐसे में ज़रूरी है कि हम अपना ख्याल अच्छे तरीके से रखें ताकि हम अपने उम्र को भी मात दे सके।
अपनी सही उम्र को छुपाने के लिए ना जाने लोग कितने महंगे-महंगे एंटी एजिंग क्रीम व ऐसे कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, महिलाएं अपने पैसे ब्यूटि पार्लर में आए-दिन खर्च करती रहती है और फायदा ना के बराबर होता है।
आपको बहुत आश्चर्य की बात लगती होगी ना कि आखिर कुछ लोग ज्यादा उम्र होने के बावजुद भी कैसे कम उम्र के दिखते हैं… आज हम आपको बताते हैं ऐसे 5 खास घरेलू नुस्खे जो आपकी उम्र को कम दिखाने में मदद करेगी –

ऑलिव ऑयल और शहद

ऑलिव ऑयल और शहद

यह तो आप जानते ही हैं कि शहद और ऑलिव ऑयल दोनों ही पोषक तत्व से भरपूर होते हैं। यह दोनों को चेहरे पर लगातार लगाने से आपकी उम्र कम दिखेगी।

कैसे लगाए – सबसे पहले एक चम्मच ऑलिव ऑयल और एक चम्मच शहद को बराबर मात्रा में मिला लें। अब इसे चेहरे पर हल्के हाथों से कम से कम 10 या 15 मिनट तक मसाज करें और फिर पानी से मुंह धो लें।

सेब का सिरका

कम उम्र सेब का सिरका

बता दें कि सेब के सिरके में भी एक तरह का एसिड मौजूद होता है, जो आपके खराब हो गए चेहरे को सही करने का काम करता है। यही नहीं, उम्र के साथ आई झुर्रियों को भी कम करने का काम करता है।

कैसे लगाए – सबसे पहले थोड़े से सेब के सिरके में उसी के अनुसार पानी मिला लें। अब इसके साथ स्प्रे वाली बोतल की मदद से आप अपने चेहरे पर स्प्रे करें। इस टिप्स को अपनाने से आपका चेहरा हमेशा खूबसूरत दिखाई दोगा।

दही

दही में लैक्टिक एसिड मौजूद होती है जो हमारी स्कीन की कोशिकाओं को दोबारा बनाने में मदद करती है।

कैसे लगाए – आधा कप दही ले लें और फिर उसे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते रहे। 20 मिनट तक उसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लें।

मेथी

यह नहीं, मेथी भी आपके स्कीन के लिए बहुत लाभकारी होती है। यह आपके स्कीन को यंग बनाए रखने में मदद करती है।

कैसे लगाए – सबसे पहले तो आप मेथी को अच्छे से पीस लें और फिर उसके बाद इसी पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। इस बात का ध्यान रखें कि यह पेस्ट आपके चेहरे में रातभर रहे और फिर सुबह पानी से साफ कर लें। इस उपाय को रोजाना करने से आपको फर्क बहुत जल्द पता चलेगा।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment