बहुत बुरा लगता हैं ना जब कोई आपको मूंछ वाली लड़की कहकर पुकारता है…अकसर आपने महसूस किया होगा कि अपर लिप के बाल आपकी खूबसूरती में दाग लगा देते हैं। लड़कियां अपनी इस अनचाही मूंछों को छुपाने के लिए ना जानें क्या-क्या करती हैं, कभी थ्रेडिंग का सहारा लेती हैं तो कभी गर्म-गर्म वैक्स से मूंछों को नोचवाती हैं। वहीं कुछ, ब्लीच की मदद से अपने अपर लिप को साफ करती हैं।
लड़कियों की इस तकलीफ को ध्यान में रखते हुए अब तो मार्केट में हेयर रीमूवल क्रीम और लेजर थेरेपी का आविष्कार हो गया है। क्रीम और थेरेपी का डिमांड जितना बढ़ रहा है उतनी ही बढ़ती जा रही है उनकी प्राइस।
खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं कितनी तकलीफ झेलते हुए अपने अपर लिप रिमूव करवाती हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे महिलाएं बिना दर्द के नेचुरल तरीके से अपने अनचाहे अपर लिप बालों को दूर कर सकती हैं :
1. बनाएं हल्दी और बेसन का मास्क : घर में बेसन और हल्दी तो मौजूद रहता ही है, तो क्या एक चम्मच बेसन में बस एक चुटकी हल्दी मिला लें। बेसन और हल्दी के मिश्रण में दूध की मात्रा उतना ही मिलाएं जिससे पेस्ट तैयार हो जाए। अब आप इस पेस्ट को अपने अपर लिप के बालों पर लगा लें। यह पेस्ट को थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। जब यह सूख जाए तो इससे साफ कर लें। इस टिप्स को अपनाएंगे तो बाल आसानी से साफ हो जाएंगे।
2. नींबू और चीनी का मिश्रण : एक चम्मच चीनी में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस रस को अच्छी तरह से मिलाकर ओवन में कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब जब चीनी पिघल जाए तो इस मिश्रण को बाहर निकाल लें और अपर लिप या जहां-जहां अनचाहे बाल हैं आपके वहां लगा लें। बस कुछ दिनों के प्रयोग के बाद ही आपको अंतर साफ नजर आने लगेगा।
3. दूध और हल्दी का मिश्रण : हल्दी और दूध का मिश्रण ना सिर्फ आपके चेहरे का रौनक बढ़ाता है बल्कि आपके चेहरे से बालों को भी दूर भगाता है। आप हल्दी में थोड़ी सी मात्रा में दूध को मिला लें और गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेसट को अपने अपर लिप या अन्य प्रभावित जगह पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें और जब ये सूख जाए तो इसे साफ कर लें।
ऊपर दिए गए तीन (3) घरेलु उपचार आपके लिए बेहद फायदेमंद हैं। सबसे पहले तो आपको इनसे कोई दर्द या पीड़ा नहीं होगा और दूसरा यह कि इनसे किसी भी प्रकार के संक्रमण का भी आपको डरने की जरूरत नहीं।