कान में संक्रमण को ऐसे दूर करें

कान के संक्रमण ऐसी समस्या है जहां थोड़ी भी लापरवाही बरती गई तो बहुत नुकसान भी हो सकता है। बचपन में बड़े-बुजुर्ग हमें स्वस्थ रहने के लिए कई घरेलू उपाय अपनाने के लिए कहते थे। कान की समस्या में भी वह हमें सरसों तेल इस्तेमाल करने के लिए कहते थे। इसके अलावा वह लहसुन, अदरक और प्याज आदि को कान के संक्रमण के लिए सही मानते हैं। जिन लोगों ने अपने बचपन में इन उपायों को अपनाया है उनके कान आज भी स्वस्थ हैं।

आइए जानते हैं कि घरेलू उपाय से कैसे दूर करें कान के संक्रमण को..

सरसों का तेल
सरसो का तेल जिसे हम अंग्रेजी में मस्टर्ड ऑइल के नाम से जानते हैं आपके हेल्थ के लिये बहुत लाभकारी है। यह न सिर्फ आपके खाना बनाने में काम आता है बल्कि इससे खाने का टेस्ट भी बढ़ता है और आपका हेल्थ भी सही रहता है। यह तेल शरीर के लिये रामबाण मानी जाती है। इससे लोग अपने शरीर की मालिश करते हैं साथ ही यह कान के लिए भी फायदेमंद होता है। सरसों के तेल को हल्काक गरम कर के कान में 3 बूंद डालने से फायदा मिलता है।

अदरक
अदरक को हम न केवल भोजन में स्वाद के लिए प्रयोग में लाते हैं बल्कि दवा के रूप में यह बहुत ही उपयोगी खाद्य प्रदार्थ है। आपके शरीर के कई बीमारियों के लिए यह बहुत ही लाभकारी है। यह कान के लिए भी फायदेमंद है। अदरक के रस में नींबू का रस मिलाएं और इसकी 4 बूंदें कान में डालें और आधे घंटे के बाद कान को रूई से साफ कर दें।

तुलसी
अमूमन हर घर में पाए जाने वाला तुलसी का पौधा अपनी चमत्कारिक गुणों की वजह से आयुर्वेदिक की दुनिया में एक बड़ा नाम है। यह एकमात्र ऐसी औषधि है जिससे कई गंभीर समस्याओं को ठीक किया जा सकता है। आप इससे कान की समस्या को दूर कर सकते हैं। इसके लिए आप तुलसी की पत्तीह से रस निकाल कर कान में 4-5 बूंद डालिए। आप चाहें तो तुलसी की पत्ति यों को नारियल तेल में उबाल कर भी कान में डाल सकते हैं। इसे दिन में दो बार डालें।

जैतून का तेल
कई तरह की बीमारियों में लाभदायक जैतून का तेल त्वचा संबंधी समस्याओं और सौंदर्य बढ़ाने के लिए खूब प्रयोग में लाया जाता है। लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि इसका इस्तेमाल कान के लिए भी किया जाता है। जैतून का तेल हल्काल सा गरम कर के कानों में डालने से राहत मिलती है।

प्याज
प्याज किसी औषधि से कम नहीं है। कई बीमारियों में यह रामबाण दवा के रूप में काम करता है। लोग इसका इस्तेमाल कान के दवा के रूप में भी करते हैं। प्यालज को बारीक काट कर माइक्रोवेव में डाल कर कुछ मिनट पकाएं। अब उसमें से रस निचोड़ कर उसे कान में डालें।

लहसुन
भारतीय रसोईघर में आसानी से मिल जाने वाली लहसुन का फाँक न सिर्फ खाने का जायका नहीं बढ़ाता है बल्कि इसमें बहुत सारे औषधिय गुण भी होते हैं जो आपकी कई बीमारियों को भी ठीक करता है। 2 बड़ी लहसुन की कलियों को 2 चम्मीच तिल के तेल में तब तक गरम करें जब तक कि वह काला ना हो जाए। फिर इसे तेल की 2-3 बूंदे कानों में डाले आपके कान स्वस्थ रहेंगे।