पेशाब में बदबू आने के कारण

पेशाब करते समय बदबू आना एक सामान्य समस्या है जिससे बहुत से लोग पीड़ित रहते हैं। ये बदबू कई बार इतनी ज्यादा हो जाती है कि घर-परिवार के लोग भी परेशान रहते हैं। आइए उन कारणों के बारे में जानते हैं जिसकी वजह से आपके पेशाब में बदबू आती है।

पेशाब में बदबू आने के कारण

यूटीआई से पीड़ित

पहले जान लेते हैं कि यूटीआई क्या होता है। दरअसल यूटीआई मूत्र प्रणाली, गुर्दे, मूत्राशय या मूत्रमार्ग के किसी भी हिस्से में संक्रमण को कहते हैं। इसे यूरीनरी ट्रैक्टय इंफेक्श न यानी मूत्र मार्ग में संक्रमण कहते हैं। यह महिलाओं को होने वाली एक बीमारी है। यदि आप यूटीआई से ग्रसित हैं, तो आपके पेशाब से बदबू या पेशाब में जलन भी होने लगती है क्योंकि यह एक बैक्टी रियल इंफेक्शरन है।

पेशाब को न रोकें

प्राकृतिक चीजों को आने से रोकने से बहुत तरह की बीमारियां उत्पन हो सकती है। यदि आप ज्यादा देर तक पेशाब रोकते हैं तो ब्लैैडर इंफेक्शन का खतरा का रहता है। इससे अलावा पेशाब से बदबू भी आती है। वैसे पेशाब रोकने से आपकी किडनी में भी यह समस्या आ सकती है। इसलिए कभी भी इसे रोकने की कोशिश न करें।

कुछ आहार है जिम्मेदार

यदि आपको अधिक मसालेदार खाना या फिर खाने में प्याज, शलजम, लहसुन, आदि का अधिक सेवन करना पसंद हैं, तो पेशाब बदबूदार होने की संभावना है। इनका नियमित सेवन से पेशाब से बदबू आ सकती है। इसलिए यदि इससे छुटकारा पाना है तो अपने आहार को ठीक करें।

आनुवंशिक बीमारी

आनुवंशिक बीमारी वह बीमारी होती है जो आपके परिवार या आपके माता-पिता से मिलती है। यदि आपके घर में किसी की पेशाब में बदबू रही है तो यह समस्या आपको भी हो सकती है। यह पीढ़ी दर पीढ़ी एक से दूसरे व्यक्ति में चलती जाती है।

माइक्रोबियल इंफेक्शकन

यदि आप माइक्रोबियल और दूसरे फंगल इंफेक्शन से ग्रसित हैं तो वह इंफेक्श न पैदा करने वाला जीवाणु आपके पेशाब में आ सकता है जिससे पेशाब में बदबू आ सकती है। इससे छुटकारा पाने के लिए एंटी-माइक्रोबियल गुण वाले आहारों का सेवन करना चाहिए।

शरीर में पानी की कमी

यदि शरीर से अत्यधिक मात्रा में पानी निकलता है व उसकी पूर्ति नहीं होती है तो डीहाइड्रेशन होता है। डीहाइड्रेशन या शरीर में पानी की कमी है, तो भी पेशाब से बदबू आने लगती है। आपके शरीर में पानी की कमी है आप इसकी पहचान कर सकते हैं। अगर सामान्य पेशाब है तो शरीर में पानी की कमी नहीं है और यदि पेशाब पीला है तो शरीर में पानी की कमी है। इसलिए नियमित रूप से 10 से 12 गिलास पानी पीयें। इसके अलावा उन फलों का भी सेवन कीजिए जिनमें प्रचूर मात्रा में पानी होता है।

शरीर में पानी की कमी – ये हैं 9 संकेत

मधुमेह भी है जिम्मेदार

मधुमेह धीरे-धीरे लोगों के शरीर में जगह बना रहा है। यह महामारी की तरह फैल रहा है और इस बीमारी की मुख्य वजह जीवनशैली और खानपान में बदलाव है। मधुमेह ब्लड में शुगर की मात्रा अधिक होने से होती है। यदि पेशाब गाढी होने के साथ उसमें कसीली बदबू आने लगे तो समझ लीजिए कि किडनी में अत्येधिक ब्लसड शुगर होने की वजह से हो रहा है।

यौन संक्रमण

आपके पेशाब से अजीब बदबू आ रही है तो यौन संक्रमण भी एक लक्षण है। यौन संक्रमण रोग या सेक्सुअली ट्रान्समिटिड डीसीस तभी होती है जब पीड़ित ने असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाया हो। क्लैमाइडिया यौन संक्रामित बीमारी का एक ऐसा प्रकार है जिसके कारण यूरीन से बदबू आने लगती है। क्लैमिडिया एक सामान्य यौन संचारित रोग (एसटीडी) है जो क्लैमिडिया ट्राकोमोटिस जीवाणु से होता है।