शरीर का तापमान सभी का अलग-अलग होता है, जहां किसी को बहुत ठंड लगती है तो वहीं किसी को बहुत गर्मी। यही नहीं, जहां कुछ लोगों का स्कीन बहुत रफ होता है वहीं, कुछ का स्कीन बहुत ऑयली। इन सबके अलावा भी अगर कोई एक ऐसी समस्या है, जो बहुत परेशान करती है तो वह है पसीना।
जी हां, कुछ लोगों का पसीना बहुत बदबु देता है, जिसके कारण लोग शर्मिंदा होते हैं। लोग चेहरे व हाथों को तो पसीना ज्यादा होने से रोक लेते हैं, लेकिन आपके पैरों का क्या यह तो 24 घंटों में 8 से 10 घंटे तक जूतों में कैद रहते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही आता है कि आखिर पसीने की बदबु से राहत मिले तो कैसे मिलें?
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि नींबू हमारे सेहत के लिए बहुत लाभदायी हैं। यह ना सिर्फ हमें एसिडिटी से दूर रखता है बल्कि पैरों से आ रही गंदी बदबू को भी दूर करने में बहुत मददगार साबित होता है। बता दें कि आप इस बदबु से बच सकते हैं बस उसके लिए रात में सोने से पहले नींबू का एक टुकड़ा अपने मोजे में रखें और फिर उसे पहनकर सोएं। सुबह होते ही आप देखेंगे शानदार फायदे। आइए बताते हैं कि आखिर नींबू को मोजे में डालकर सोने से क्या हैं फायदे –
नींबू को मोजे में डालकर सोने के फायदे
पैरों के तलवे को करें नरम
अक्सर लोगों के पैरों के तलवे फट जाते हैं जिसके कारण उन्हें औरों के सामने नंगे पांव होने में शर्म सा आता है। अगर आप भी ऐसी समस्या से जूझ रहे हैं तो आप नींबू और मोजे का खास उपाय अपना सकते हैं। इस दमदार नुस्खे की मदद से आपकी फटी एड़ी खूबसूरत हो सकती है। रात में सोने से पहले आप अपने मोजे में नींबू डाल दें। बस इस तरकीब से न केवल आपके पैरों की त्वचा मुलायम हो जाएगी बल्कि फटी हुई एड़ियां भी ठीक हो जाएंगी।
पैरों की बदबू करे दूर
पसीने की वजह से और काफी देर तक जूते पहने रहने के कारण भी आपके पैर से बदबू आने लगती है। इस समस्या से अगर आप छुटकारा पाने चाहते हैं तो रोजाना सोते समय अपने पैरों के मोजे में नींबू डालकर सोया करें। पैरों की खूबसूरती तो बढ़ेगी ही साथ ही साथ पैरों की बदबू भी दूर हो जाएगी।
यहां जानें: नींबू का इस्तेमाल कैसे करें
सबसे पहले आप नींबू का दो टुकड़ा कर लें। अब इस टुकड़े को पूरे पैरों के तलवों पर अच्छे से घिस लें।
फिर बचे हुए टुकड़े को एड़ियों के ऊपर रखें और अच्छे से ढक लें। इस बात का खास ध्यान रखें कि नींबू का साइज इतना बड़ा ज़रूर होना चाहिए कि आपकी एड़ी कवर हो जाए। नींबू को एड़ी से ढक लेने के बाद अपने मोजे को अच्छे से पहन लें। नींबू को मोजे के अंदर करीब 2 घंटे तक अवश्य रखें। हम आशा करते हैं कि हमारे इस नींबू व मोजे की खास तरकीब को अपनाकर आप अपने फटे और खराब एड़ी को खूबसूरत बनाने में कामयाब होंगे।