आज के युग को मोबाइल का युग कहा जाता है। आज के समय में मोबाइल एक ऐसा जरूरत बन चुका है, जिसके बिना एक दिन निकालना बहुत ही मुश्किल है। आज हम खाने के बिना तो रह सकते हैं, लेकिन मोबाइल के बिना नहीं रह सकते। यह हमारी जिन्दगी का एक अहम हिस्सा बन चूका है। यह भी कह सकते हैं कि यह आज के युवाओं का शौक है, लेकिन लोग इसका इस्तेमाल सही ढंग से नहीं करते। जिसके कारण यह हमारे लिए किसी खतरे से भी कम नहीं है। जब भी हम बस या किसी अन्य यातायात के साधन पर सफर कर रहे होते हैं या रात को सो रहे होते हैं, तो हम ऐसे में मोबाइल के साथ लीड लगाकर बात करते हैं या गाने सुनते हैं और लीड लगाकर गाने सुनना या बात करना हमारे लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है, इसके बारे में कभी आपने सोचा है। आइये जानते हैं लीड लगाकर गाने सुनने से हमें क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं :
हेडफोन लगाकर गाने सुनने के नुकसान
- दुर्घटना
जब भी हम गाडी चला रहे होते हैं और हमारे कानों में लीड होती है, जिससे हमें अन्य गाड़ियों के हार्न नहीं सुनाई देते, ऐसे में हमें दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इससे बचने की लिए हमें गाडी चलते समय न तो फोन सुनना चाहिए और न ही कानों में लीड लगाकर गाने सुनने चाहिए। - बहरे हो जाना
अधिक समय तक कानों में लीड लगाकर गाने सुनते हैं कान खराब हो सकते हैं और हम बहरे भी हो सकते हैं। कुछ लोग रात को सोते समय भी कानों में लीड लगाकर सो जाते हैं, जिससे कारण हमारी कान की नसें कमजोर होने लगती हैं। एक बार कान की नसें कमजोर हो जाएं, तो यह सेहत के लिए ठीक नहीं होता। इसके अलावा इससे कान में दर्द, सूजन, कान में इन्फेक्शन और मानसिक तनाव भी पैदा होता है। - दिमाग डैमेज होना
जब हम लीड लगाकर गाने सुनते हैं, तो इससे दिमाग के डैमेज होने का खतरा बना रहता है और इससे हमें सरदर्द की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है।