बहुत कम लोग ही होंगे जिनकी ज़िंदगी की गाड़ी बिना किसी दवाई के दौड़ रही होगी। जी हां, लोग इन दिनों दवाई ऐसे फाकते हैं जैसे कोई चना फाक रहे हो। लोगों के बैग या पर्स में पर्सनल सामान कम और दवाई की थैली ज्यादा दिखाई देती है। कुछ लोग सच में गंभीर बीमारी से जूझ रहे होते हैं और उन्हें दवाईयां लेना आवश्यक भी होती है लेकिन ऐसे लोगों की कमी भी नहीं हैं जो बिना किसी बीमारी के ही दवाई खाते नज़र आते हैं।
दवा अपने आप में एक बीमारी है, क्यों चौंक गए ना…. हर दवा का रिएक्शन होता है। कुछ तो आपकी जान भी ले सकते हैं। बिना किसी डॉक्टर की सलाह लिए कोई भी दवाई खाना सबसे बड़ी बेवकूफी है। जब तक आपको डॉक्टर दवाई खाने की सलाह ना दें तब तक आप इसे हाथ बिल्कुल भी नहीं लगाए।
आपको बता दें कि एंटीबायोटिक दवाएं शरीर में मौजूद रोगाणुओं को तो खत्म करती ही है लेकिन साथ ही यह शरीर में पायी जाने वाली जरूरी बैक्टीरिया को भी मार देती हैं।
हम यहां यह नहीं कह रहे कि दवाई लेना गलत बात है, दवाओं का प्रयोग बीमारी के इलाज में बहुत अहमियत रखता है। सही समय पर सही दवा उचित मात्रा में प्राण-रक्षक साबित हो सकती है, वहीं दुरुपयोग नुकसान के साथ नई बीमारी को भी यह जन्म दे सकता है। बाजार में जिस तरह नए-नए प्रोडक्ट्स शामिल हो रहे हैं, ठीक उसी तरह नई-नई और महंगी दवाएं भी बाजार को गर्म किए हुए है।
क्या आप जानते हैं कि रोगाणु जब हमारे शरीर में प्रवेश करते हैं तो हमारा प्रतिरोधक तंत्र सक्रिय हो जाता है और एंटीबॉडी बनाना शुरू कर देता है। इसके बाद शरीर और जीवाणुओं में जंग शुरू हो जाती है और जो ताकतवर होता है वह दूसरे को खत्म कर देता है। रोगों से लड़ने की शक्ति कम होने के कारण हम बीमार पड़ते हैं।
साइड इफेक्ट्स
1. ज्यादा दवाई खाने से आपको हार्ट-अटैक आ सकता है।
2. लीवर भी कमजोर हो सकता है जिससे आपका भोजन जल्दी नहीं पच पाएगा।
3. सिर का तेज़ी से बार-बार घूमना भी दवाईयों के साइड एफेक्ट्स के कारण होता है।
4. आंखों की रोशनी कम हो जाना या बिल्कुल ही दिखाई ना देना भी दवाई का साइड एफेक्ट्स है।
5. शरीर में कमजोरी महसूस आना भी दवाई ज्यादा खाने का रिजल्ट है।
6. दिमाग बहुत ही धीमी गति से चलना भी ज्यादा दवाई लेने का ही असर है।
क्या आप चाहते हैं कि जो रोग आपके पास आना नहीं चाहती फिर भी आप उन्हें खुद चलकर बुलाए… जवाब जरूर ना में ही होगा… अच्छा यही होगा आपके लिए कि बिना मतलब कोई भी दवाई खाना बंद कर दे और अपने घरवालों और दोस्तों को भी इस जानकारी से अवगत कराएं।