गुस्से की वजह, उपाय और लक्षण

गुस्सा एक मानवीय गुण है। अक्सर जब लोगों को किसी की कोई बात या कोई काम पसंद नहीं आता है तो गुस्सा आना स्वाभाविक है। लेकिन कई बार ये गुस्सा इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि लोग अपने को या दूसरे को का नुकसान कर बैठते हैं। इसी गुस्से की वजह से लोग चिड़चिडे हो जाते हैं। ऐसे में गुस्से से ब्लडप्रेशर और दिलकी धड़कन तेज हो जाती हैं। जिसकी वजह से एड्रिनलिन हार्मोंस तेजी से निकलता है, जिससे शरीर एनर्जी से भर जाता है। इसके साथ ही नर्वस सिस्टम भी प्रभावित होता है, जो गुस्सा की वजह बनता है। हालांकि गुस्से का डिप्रेशन से कोई संबंध नही है। डिप्रेशन एक अलग तरह की बीमारी है। जबकि गुस्सा सभी को आता है। हां ये होता है कि किसी को कम गुस्सा आता है किसी को ज्यादा गुस्सा आता है।

 

गुस्सा होने के परिणाम

जो लोग अक्सर गुस्सा रहते है उन्हें मुंहासे, स्किन से जुड़ी बीमारियां हो सकती है। गुस्से से ज्यादा पसीना आना, अल्सर और अपच की शिकायत हो सकती है। गुस्से से दिल की बल्ड पंप करने की क्षमता बढ़ जाती है, जिसकी वजह से दिल की मसल्स डैमेज होने लगती हैं। कई बार लोग गुस्से में आत्महत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे बैठते हैं।

 

क्रोध क लक्षण

लोगों से चिड़चिड़े स्वभाव के साथ बात करना गुस्से को दर्शाता है। अक्सर लोग चिल्लाकर बात करते हैं, लोगों के साथ मारपीट करना, तोड़ फोड़ करना गुस्से के लक्षण हैं।

 

गुस्सा खतरनाक कब होता है

ऐसे लोग जिनको बार-बार गुस्सा आने लगे। ऐसा लगने लगे कि सभी आपको परेशान कर रहे हैं। ऐसा गुस्सा जो देर तक रहे। गुस्से में तोड़ फोड़ करने का मन करें। इसके साथ ही जो लोग गुस्से में अपने शरीर को भी नुकसान पहुचाने से न हिचकें। ऐसे लोगों को गुस्सा बहुत ही खतरनाकर होता है। जब आपके परिवार में ऐसे लोग हो तो उन्हें डाक्टर के पास जरुर ले जाए। लेकिन ऐसा बिल्कुल न मानें कि गुस्सा ज्यादा आने वाले लोगों को अवसाद हो सकता है।  

 

गुस्सा आने की वजह

अक्सर देखा जाता है कि गुस्सा उन लोगों को ज्यादा आता है, जिनमें धैर्य की कमी होती है। कई ऐसे लोग होते हैं, जिनकी इच्छा पूरी न होने पर गुस्सा हो जाते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो प्रतियोगी परीक्षा में सफल न होने पर गुस्सा हो जाते हैं। आर्थिक तंगी भी कुछ लोगों में गुस्सा पैदा कर देती है। इसके साथ ही कभी-कभी अपनी नौकरी से संतुष्ट ने होने पर भी लोगों में गुस्सा आने की वजह बन जाता है।

 

गुस्से को नियंत्रित करने के तरीके

लम्बी सांसे लें। किसी दूसरी ओर ध्यान लगाएं। गुस्सा आ जैसी घटनाओं में हंसने के तरीक ढूंढ़े। लोगों पर चिल्लाने की बजाय उससे बात करने की कोशश करें। गुस्सा आने की परिस्थितियों से दूर रहें। इसके साथ ही गुस्सा दूर करने के लिए योग और मेडिटेशन का सहारा भी लिया जा सकता है। हमेशा खुश रहने का बहाना ढूंढ़े। ऐसे लोगों के का ग्रुप बनाइए, जिसके साथ होने पर अपने को खुश महसूस करते हो।