गर्मी से दूरी आपकी अब बस कुछ ही दिनों की है… क्या आपने तैयारी कर ली है? जी हां, गर्मियों में आप सारा टेंशन भूल खुद को फैशनेबल बना सकते हैं। लोग गर्मियों में अपने खाने-पीने पर तो ध्यान देते हैं लेकिन पहनावे को भूल जाते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि गर्मी के मौसम में किस तरह के कपड़े पहनें, ताकि आप स्टाइलिश भी दिखें और गर्मी से आपका बचाव भी हो सके:-
1. आरामदायक और हवादार कपड़े : गर्मी के लिए अगर आप शॉपिंग करने निकले हैं तो कपड़े खरीदते वक्त यह ध्यान दें कि क्या यह आपके शरीर के लिए आरामदायक है? गर्मी का कपड़ा न सिर्फ मुलायम होना चाहिए, बल्कि हवादार होना भी जरूरी है। यूं तो सूती कपड़ों से बेहतर गर्मी के मौसम में कोई और कपड़ा है ही नहीं। आपको बता दें कि गर्मी के मौसम में ढीले-ढाले कपड़े पहनने से पसीना जल्दी सूखता है और तेज गर्मी से तुरंत राहत भी मिल जाती है।
2. सही रंग और फैब्रिक का करें चुनाव : गर्मी के मौसम में यह ध्यान जरूर दें कि आप जो कपड़ा पहन रहे हैं उसका फैब्रिक सही हो। यही नहीं, सही रंग के कपड़ों का चुनाव भी बहुत जरूरी है। हल्के रंग का चुनाव करें, अगर आप सफेद रंग के कपड़ों को आसानी से पहन पाती हैं तो गर्मी में इससे बेहतर रंग और कोई नहीं। आपको बता दें कि सफेद रंग न सिर्फ सूरज की गर्मी को कम सोखेगा, बल्कि आपको आरामदायक और कूल लुक भी देगा। ब्लैक, ग्रे या अन्य गहरे रंग के कपड़ों से खुद को गर्मी के मौसम में दूर ही रखें।
3. फ्लोरल प्रिंट व पेस्टल रंग है कुल : कोशिश करें छोटे-छोटे प्रिंट और पेस्टल रंगों के कपड़े पहनने का। फ्लोरल प्रिंट वाले कपड़ों से भी आपको कूल लुक मिल सकता है। मोटे फैब्रिक और बड़े-बड़े प्रिंट वाले ड्रेस गर्मी के मौसम में जितना एवॉयड करेंगे उतना आपके लिए अच्छा होगा। ध्यान दें, अगर आपका वजन ज्यादा है तो बड़े प्रिंट वाले कपड़ों में आप और मोटे दिखेंगी।
4. टाइट फिटिंग को कहे ‘नो’ : गर्मी में पूरा बॉडी आपका पसीने से तर रहता है, ऐसे में कपड़ों की फिटिंग करवाते वक्त यह ना भूले कि आपका कपड़ा टाइट फिटिंग तो नहीं, क्योंकि टाइट कपड़ों में भले ही आपका फिगर अच्छा दिखे, पर आपको उन कपड़ों में आराम कभी महसूस नहीं हो सकेगा। गर्मी के मौसम में पसीने से आपका अच्छा और महंगा कपड़ा भी बॉडी से चिपक जाता है जो एक भद्दा लुक देता है। टाइट फिटिंग वाले कपड़े पहनने पर पसीना भी ज्यादा निकलता है।
5. एक्सेसरीज से खुद को सजाए : गर्मी का मौसम है तो क्या हुआ… आप साधारण रह कर भी बहुत खूबसूरत दिख सकते हैं। हल्के रंग के कपड़े जरूर पहनें, पर साथ में खुद को सही एक्सेसरीज के चुनाव से अपने लुक को सुपरकुल बना दें। हेड एक्सेसरीज, बेल्ट, ब्रेसलेट या कोई भी हल्की ज्वेलरी चुटकियों में आपके लुक को और भी बेहतर बना देगी। ड्रेस से मैचिंग आप बैग और पर्स का भी चुनाव कर लें।
6. खुद के साथ एक्सपेरिमेंट जरूर करें : गर्मी ही एकलौता ऐसा मौसम है, जब कपड़ों के मामले में आप अपने साथ तरह-तरह का एक्सपेरिमेंट आसानी से कर सकते हैं। सब जो पहन रहे हो वही आपका भी फैशन बन जाए यह जरूरी तो नहीं। एक्सपेरिमेंट जरूर करें, पर साथ ही यह भी ध्यान रखें कि वह एक्सपेरिमेंट आप पर अच्छा लगे। कैप्री के साथ कुर्ता या फिर ढीली फिटिंग वाली पैंट के साथ कॉटन की शर्ट आपको एक आकर्षक लुक दे सकती है।
7. ट्रेंडी कपड़ों का करें चुनाव : अगर गर्मी के मौसम में जींस पहनना नहीं पसंद तो उसकी जगह ढीली फिटिंग वाली पैंट पहनें। हैरम, धोती-पैंट से लेकर कई तरह के विकल्प बाजार में उपलब्ध हैं। इनके साथ आप टी-शर्ट या शॉर्ट कुर्ता पहन सकती हैं।