बच्चों के बाल कटवाते समय रखें इन बातों का ध्यान

हर बच्चा अपने माता पिता के लिए प्यारा होता है। बच्चे की हर जरूरत और उनकी सुरक्षा माता पिता की प्राथमिकता में शामिल होती है। ऐसे में जब हम बात बाल कटवाने के बारे में करते हैं तब माता पिता को कुछ ख़ास ख्याल रखने की आवश्यकता होती है। माता पिता इस बात को जानते हैं कि जब बच्चा बाल कटवाता हैं तब वह शान्ति से नहीं बैठ सकता।

यह माता पिता के लिए चिंता का बिषय होता है कि बाल कटवाते समय उन्हें किसी प्रकार का चोट न लगे। आइये जानते हैं बच्चों के बाल कटवाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

सही सैलून का चुनाव

जब भी बच्चों के बाल कटवाने के बारे में बात आती है तब माता पिता का सबसे पहला फर्ज है कि वो सही सैलून का चुनाव करें। क्योंकि अच्छा सैलून होने से उसमें मौजूद हेयर एक्सपर्ट्स आपके बच्चों के सावधानीपूर्वक बाल काटता है।

बच्चे के लिए इसे मेला न बनाएं

जब भी आप सैलून में अपने बच्चे के बाल कटवा रहें हो तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उसके आस पास मेला न लगने दें अर्थात बच्चे के आस पास भीड़ को एकत्र न होने दें। इससे सैलून वाले का ध्यान भटक सकता है या आपका बच्चा भी कंफर्ट नहीं हो पाता। जिससे आपके बच्चें को चोट लग सकती है।

अतिरिक्त कपड़े लेकर जाएं

जब भी आप बच्चे के बाल कटवाने के लिए जाएं तो उसके लिए अलग से कपड़े ले जाएं। क्योंकि बाल कटवाने के बाद उसके द्वारा पहने हुए कपड़े गंदे हो जाते हैं। जिसके कारण आपके बच्चें को अच्छा महसूस नहीं होता।

बच्चे को गोद में लें

बच्चें को सैलून में कुर्सी पर बिठाने के बजाय उसे अपनी गोद में बिठा कर उसके बाल कटवाएं। इससे बच्चा अपने आप को कंफर्ट महसूस करेगा और बाल कटवाने में भी परेशानी नहीं होगी।

हेयर स्टाइलिस्ट से बात करें

बाल कटवाते समय इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी हैं कि वो अपने हेयर स्टाइलिस्ट से ये जरुर पूछ लें कि क्या आपके बच्चे के बालों को शैंपू या ऑयल की जरूरत है या नहीं।

बच्चे के खिलौने भी साथ रखें

बच्चे के बाल कटवाते समय बच्चें को व्यस्त रखना बहुत जरूरी है। अगर आपका बच्चा व्यस्थ है, तो वो इस बात पर ध्यान नहीं देता की उसके आस पास क्या हो रहा है। इसके लिए उसके खिलौने साथ ही लेकर जाएं। इस प्रकार वह अपना हेयर ड्रेसर अपना काम अच्छे से कर सकता है।

जल्दी न करें

कई बार समय अधिक न होने के कारण माता पिता बच्चों के बाल जल्दी कटवाने के लिए हेयर ड्रेसर को मजबूर करते हैं। लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। क्योंकि हेयर ड्रेसर परेशान होगा और आपके बच्चें को अच्छा लुक नहीं मिलेगा।

खाने पीने का समान तैयार रखें

कई बार बच्चे के बाल काटने में अधिक समय लग सकता है ऐसे में आपके बच्चे को भूख या प्यास लग सकती है। इसलिए इस दौरान अपने बच्चे के खाने पीने का समान तैयार रखें। जिससे भूख लगने पर आप उसे तुरंत कुछ खिला सकें।

बच्चें को सैलून तक सिमित न रखें

बच्चे को केवल सैलून की कुर्सी तक ही सिमित न रखें बच्चों के लिए अच्छा सैलून खिलौने और उनके मनोरंजन के साधन रखते हैं। जिससे बच्चों का मन लगा रहता है। इसलिए उन्हें खेलने या किसी अन्य चीज के लिए मना न करें। बस इतना ध्यान रखें की आपके बच्चे इधर उधर भागें न, क्योंकि इससे हेयर स्टाइलिस्ट को परेशानी हो सकती है।