डब्ल्यूडब्ल्यूई दुनिया के प्रसिद्ध पहलवान बिग शो अपने 500 पाउंड कारण के लिए पुरी दुनिया में पहचाने जाते थे। अपने हेवी वेट की वजह से विरोधियों को वह जबरदस्त पटखनी देते थे।
आज उसी बिग शो ने अपना वहन घटा लिया है। कुछ महीने पहले ट्विटर पर डाली गई तस्वीरों में आप साफ देख सकते हो कि कैसे बिग शो ने अपना वजन घटाया है। अमरीका के इस पहलवान ने न केवल अपना वजन घटाया है बल्कि एब्स भी बनाया है।
कुछ महीने पहले डब्ल्यूडब्ल्यूई डॉट कॉम को दिए इटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्होंने 70 पाउंड कम किया है। इसके लिए उन्होंने न केवल अपनी ट्रेनिंग पर ध्यान दिया बल्कि डाइट को भी अच्छी तरह से फॉलो किया।
45 साल के बिग शो के शरीर का यह बदलाव हर किसी को हैरान कर रहा है। बिग शो अपना वजन घटाकर उन लोगों के लिए प्रेरणा बने हैं जो अपना वजन घटाने को लेकर निराश हो चुके हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूई डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में बिग शो ने अपने संदेश में कहा कि ‘वजन घटाना संभव है और यह कोई भी कर सकता है। अगर आप सच में वजन घटाना चाहते हैं तो आपको कोई नहीं रोक सकता’।