एक आम महिला से कई गुना ज्यादा जिम्मेदारी निभाती हैं एक ऑफिस वुमन, क्योंकि वह एक ही समय में कई काम को अंजाम जो देती हैं। जहां एक ओर उन्हें पूरा घर संभालना पड़ता है वहीं दूसरी ओर ऑफिस का भी वर्कलोड अकेले उन्हें झेलना पड़ता है। एक ऑफिस वुमन ऑल-राउंडर की तरह अपनी जिंदगी को इस तरह से कंट्रोल करती हैं जैसे कि वह एक सुपर-वुमन हो। एक ही समय में वह कई मल्टी-टास्किंग को अंजाम देती है।
ऑफिस वुमन के लिए बहुत मुश्किल होता है कि वह घर-बाहर दोनों का काम करें और फिर अपनी सुंदरता भी बनाए रखें। अकसर ऑफिस जाने वाली महिलाओं को मेकअप के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाता। यह बहुत अहम है कि आप इन व्यस्तताओं में भी खूबसूरत और आकर्षक दिखें। ऑफिस जाने वाली वुमन के लिए जैसे घर को संवारना जरूरी है ठीक वैसे ही जरूरी है ऑफिस में प्रोफेशनल डिकॉरम को बनाए रखने का।
आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर पर ढेर सारा काम करने के बाद ऑफिस के लिए सिर्फ 10-15 मिनट में तैयार हो सकती हैं:-
1. चेहरे को फेशवाश से धोए : सबसे पहले अपने थके-हारे चेहरे को फेशवाश करें। हल्के-हल्के हाथों से चेहरे पर फेशवाश लगाएं और ठंडे पानी से धो डालें। इससे जब आप ऑफिस में एंट्री करेंगे तो आप फ्रेश नजर आएंगे। खुद को थका-थका दिखने से बचाएं क्योंकि इससे ऑफिस के बाकी लोगों पर गलत प्रभाव पड़ेगा।
2. सीजन का ध्यान दें : मेकअप अगर सीजन के हिसाब से हो तो वह ज्यादा सुंदर लगता है। जैसे अगर ठंड का मौसम है तो आप ऑयल मेकअप करें, क्योंकि इस समय तापमान में काफी रूखापन रहता है। वहीं, गर्मी के समय आप इसका ठीक उल्टा करें। ध्यान रहें, आप ऐसे मेकअप करें जिसका असर लंबे समय तक रहे।
3. ज्यादा मेकअप करने से बचें : मेकअप जितना सिंपल होगा उतना ही अच्छा लगेगा। बहुत ज्यादा मेकअप आपको ऑफिस में लोगों के बीच चर्चा का टॉपिक बना सकता है। लोगों को यही लगेगा कि आप काम से ज्यादा अपने लुक को लेकर हमेशा चिंतित रहती हैं। इतना ही नहीं, ज्यादा मेकअप से लोग भी यह सोचने लगेंगे कि आपका ध्यान काम में नहीं बल्कि मेकअप पर है।
4. मेकअप ऐसा होना चाहिए : आपने नोटिस किया होगा कि ज्यादातर ऑफिस में कॉर्नर पर फ्लोरेसंट लाइट और बाकी जगहों पर हल्की हरी लाइट लगी रहती है। ऐसे में ऑफिस के अंदर का माहौल अधिकतर ग्रीनिश डार्क ही होता है। इसलिए आप ऐसा मेकअप करें, जो इस रोशनी में नजर आए। इसके लिए आप हल्के रंग का ब्लश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
5. लिपस्टिक के शेड पर दें ध्यान : आप ऑफिस जा रही हैं, इसलिए चमकिले रंग की लिपस्टिक लगाने से बचें। यही नहीं, मिट्टी के रंग का लिपस्टिक भी कभी ना लगाएं, क्योंकि कम रोशनी में यह बहुत ही गंदा दिखेगा। आप अपने लिए शिमरी लिपस्टिक का चुनाव कर सकते हैं। यह कम रोशनी में चमकदार दिखेगा और आपकी खूबसूरती में भी निखार लाएगा।
6. आंखों को बनाएं खास : कहते हैं एक औरत की जुबांन नहीं आंखें ही बोलती है। ऐसे में आप अपने आंखों के लिए वार्म और लाइट टोन का इस्तेमाल करें। इन रंगों से आखें चमकदार और खूबसूरत दिखाई देते हैं। आप लाइट वार्म ग्रे, ब्राउन करल और डस्टी रोज शेड्स जैसे रंगों का भी चुनाव कर सकते हैं।