क्या लोग आपको भुलक्कर कहकर पुकारते हैं? आप अकसर चीजें रखकर भूल जाते हैं, लोगों का नाम ना याद रहना, जरूरी तारीखें भूलना यह सब तो बहुत आम सी बातें हैं लेकिन अक्सर ही इस तरह की परेशानी रोज़-रोज़ होना किसी बड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है जैसे कि डिमेंशिया।
हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में 47.5 मिलियन लोगों को डिमेंशिया से ग्रस्त हैं और हर साल यह संख्या 7.7 मिलियन नए केसों के साथ बढ़ती जा रही है। इन आंकड़ों पर अगर गौर करें तो यह हमें इस स्थिति को गंभीरता से लेने का संकेत दे रही है।
यूं तो भुलने की बीमारी के कई कारण हैं जैसे कि नींद का पूरा ना होना, तनाव, शारीरिक कसरत से दूरी, रहन-सहन और पार्यावरण। यही नहीं, साथ ही गलत खानपान भी एक वजह हो सकती है भुलने का कारण। हालांकि इसमें कोई शक नहीं है कि खानापान और डाइट दिमाग और याददाश्त पर बहुत असर डालती है।
आज हम आपको बताएंगे याददाश्त को बेहतर (Improve Memory) बनाने की तरकीब: (याददाश्त बढ़ाने के उपाय) – भूलने की बीमारी के 7 आसान इलाज ( Bhulne ki bimari ka ilaj )
• सुबह सुबह अंडा खाना सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। अंडे वैसे भी जल्दी बन जाते हैं और सुबह के नाश्ते में भी कई लोग इसे खाना पंसद करते हैं। बहुत सारे पोषक तत्वों से भरा अंडा आपकी याददाश्त को भी बेहतर करेगा। अंडे में मौजूद कोलाइन दिमाग के लिए बहुत जरूरी होता है। अगर आपको आदत है चीजें जल्दी-जल्दी भूलने की, तो अपनी डाइट में अंडा जरूर शामिल करें और देखें इसके फायदे।
• याददाश्त को तेज़ बनाना है तो सूरजमुखी के बीज आपके बहुत काम आ सकते हैं। विटामिन ई से भरपूर सूरजमुखी के बीज के अलावा इसके तेल का प्रयोग अपने खाने में करे, फायदा होगा।
वजन बढ़ाने के तरीके
• कई बार सुना और पढ़ा होगा कि ओमेगा 3 फेटी एसिड दिमाग के लिए बहुत जरूरी है। इसके लिए मछली से बेहतर से कोई ऑप्शन नहीं होता है। विशेषकर गर्भवती महिलाओं को इसे खाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इसको खाने से आने वाले बच्चे की दिमागी सेहत अच्छी रहती है। आपको बता दें कि सॉलमन और टूना मछली में ओमेगा की अच्छी मात्रा होती है।
• पालक की सब्जी या जूस पीने से भी आपकी मेमरी यानि कि याददाश्त को अच्छा रखा जा सकता है। इसमें मौजूद ल्यूटिन होता है जो आपके याद रखने की क्षमता को और बेहतर करता है।
• चुकंदर का जूस शरीर के अंदर खून के स्त्राव को बराबर करता है। यह आपके शरीर में आयरन तो बढ़ाता ही है साथ ही इसके इस्तेमाल से याददाश्त और दिमागी सेहत पर बेहतर असर होता है।
• चॉकलेट खाना पसंद है तो थोड़ी-थोड़ी चॉकलेट रोजाना खाएं, फायदा दिखाई देगा। इसके एंटीऑक्सीडेंट दिमाग को बेहतर करने का संकेत देता है। इसके लिए सबसे जरूरी होगा कि आप डार्क चॉकलेट रोज खाएं। लेकिन इसकी मात्रा को नियंत्रित रखें।
• चॉकलेट के अलावा सूखे मेवे जैसे काजू, बादाम और अखरोट याददाश्त को मजबूत करते हैं और दिमाग की कार्यप्रणाली को सुचारु रुप से चलाते हैं।