आज के समय में खुद को आकर्षित और खूबसूरत बनाने की एक होड़ सी चल रही है, जिसमें हर कोई आगे निकलना चाहता है। मनमोहक और आकर्षक बनने की यह बीमारी लोगों पर इस कदर हावी है कि वो बिना सोचे-समझे दवाईयों और ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना शुरू करने लगते हैं।
आज बाजार में हर तरह के इवेंट के लिए मेकअप तैयार है। पार्टी मेकअप, ऑफिस मेकाअप, शादी मेकअप और न जाने कितने तरह के मेअपक हैं जिससे आज लोग घिरे हुए हैं। आपके बाल, आंखें, होंठ और गाल आदि को सुंदर बनाने के लिए बहुत बड़ा कारोबार चल रहा है। वैसे खुद को सुंदर रहने के लिए मेकअप करना कोई बुरी बात नहीं है। जरूरी बात है कि आप यह कितना करते हैं। हम सभी को पता है कि थोड़े समय के लिए आपको खूबसूरत बनाने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट में कई रसायन का इस्तेमाल होता है, जो आगे चलकर आपकी प्राकृतिक खूबसूरती को तहस नहस कर सकता है। आपकी खिलती व मुस्कुराती त्वचा कब इनकी चपेट में आकर अपना दम दोड़ देगी आपको पता भी नहीं चलेगा।
ज्यादा मेकअप करने नुकसान
सिर में दर्द
यदि आप ज्यादा समय तक मेकअप करते हैं, तो आपको सिर में दर्द होने की समस्या उपत्न हो सकती है। सामान्य तौर पर देखा गया है कि जो महिलाएं ज्यादा मेकअप करती हैं उन्हें चक्कर आना और थकावट महसूस होना आदि समस्या होती है। इसलिए कोशिश करें कि आप चेहरे पर जो मेकअप लगा रहे हैं वो लाइट हो।
त्वचा संबंधित बीमारी
फेयरनेस क्रीम, सन क्रीम या फिर सन ब्लॉक्स इस तरह के केमिकल अधारित ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने वाली महिलाएं त्वचा रोग और रियेक्शन की बीमारी से ग्रसित हो जाती हैं। इसके अलावा ज्यादा मेकअप लचक बनाए रखने वाले ऊतकों को नाश कर देता है। जिस वजह से आपकी चमड़ी लटकने लगती है और आप बूढी नज़र आती हैं।
शरीर में एलर्जी
आकर्षित बनने के लिए आपके अंदर ललक है और आप ज्यादा से ज्यादा कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए। इस तरह के प्रोडक्ट आपके शरीर के अंदर अलग-अलग तरह के एलर्जी उत्पन करने का काम करते हैं। ये एलर्जी त्वचा, बाल या फिर सांस के हो सकते हैं।
झुर्रियां बढ़ाए
यदि आप ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं, तो स्किन के तौर पर ये बहुत जल्दी आपको बुढ़े बना सकते हैं। ये प्रोडक्ट झुर्रियों को बढ़ाने का काम करते हैं। इसलिए प्रोडक्ट को खरीदते समय उसके प्रभाव के बारे जानिए।
बालों की समस्या
आज मार्केट में कई तरह के हेयरस्टाइल मौजूद है, लेकिन क्या आपको पता है कि इस हेयरस्टाइल को बनाने में कई तरह के हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है। शैंपू, कंडीशनर, बालों के रंग और जेल ये ऐसे प्रोडक्ट हैं जो आपके बाल को आकर्षक बनाते हैं लेकिन इसका ज्यादा यूज करना नुकसानदायक भी है। इस तरह के प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बाल पतले और कमजोर होते हैं। इसके अलावा बाल गिरने और डेंड्रफ की समस्या भी देखने को मिलती है।
आंखों के लिए नुकसानदेह
बाल गिरने के साथ-साथ आंखों वाले मेकअप के प्रोडक्ट का ज्यादा यूज से पलकें झड़ने लगती है। साथ ही मेकअप में मौजूद रसायन से आंख पर अल्सर या आंखों में खुजली या जलन जैसी समस्या भी होती है।
होंठों को करे काला
आपके होंट केवल सिगरेट पीने से काले नहीं होते बल्कि घंटों आपके होंठो पर मौजूद लिपस्टिक आपके होंठों के प्राकृतिक रंग को छीन लेते हैं। लिपस्टिक से आपके गुलाबी होंठ काले पड़ सकते हैं।