ब्यूटी टिप्स

स्ट्रेच मार्क्स को हटाने के उपाय

stretch marks ko kaise hataye jane hindi me.

कोई भी नहीं चाहता कि उसके बॉडी में किसी भी तरह का कोई निशान, दाग-धब्बा हो। हर कोई अपनी स्कीन चमकदार और चिकना ही चाहता है। ना चाहकर भी कभी किसी दुर्घटना के कारण ऐसी समस्याएं सामने आ जाती हैं जो आपकी सुंदरता को कम कर देती हैं। ऐसी ही एक समस्या स्ट्रेकच मार्क भी है।

स्ट्रेच मार्क देखने में तो खराब लगता ही हैं साथ ही कई बार यह आपके फैशन को भी खराब कर देते हैं। निशान की वजह से लोग चाहकर भी खुद को पर्फेक्ट नहीं समझ पाते हैं। उनके अंदर औरों से अच्छा कभी नहीं दिखने का एक दर्द होता है। अगर आपके हा‍थों पर स्ट्रे च मार्क है तो आप स्लीअवलेस टॉप नहीं पहन सकती हैं और अगर पेट पर स्ट्रे च मार्क है तो साड़ी पहनना मुश्किील हो जाता है।
क्या आप भी कुछ ऐसी ही समस्या से दो चार हो रही हैं और हर तरह की महंगी महंगी क्रीम-लोशन का इस्तेमाल भी करके थक चुकी हैं तो यह घरेलू उपाय आपकी मदद कर जरूर करने में कामयाब साबित हो सकता है।
आपको बता दें कि आलू का रस और कैस्टकर ऑइल ऐसी चीजें हैं जो फटी हुई स्किजन को रिपेयर करने का काम करती हैं। इनके इस्तेमाल से आपके प्रेंग्नेसी के बाद होने वाले स्ट्रे च मार्क से भी आपको निजात दिलाने में मदद कर सकती है। इन दोनों ही चीजों में विटामिन ई की मात्रा काफी अधिक होती है जो स्ट्रेच मार्क को धीरे-धीरे दूर करने में मदद करता है।
आइए बताते हैं इस पैक को बनाने का आसान तरीका :

टिप्स – सबसे पहले एक चम्मच कैस्टनर ऑइल और दो चम्मच आलू के रस को अच्छी तरह फेंटकर लेप तैयार कर लें। अब उसके बाद इस लेप को किसी भी स्ट्रे च मार्क वाली जगह पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। तीस मिनट बीत जाने के बाद त्व चा को गुनगुने पानी और साबुन से धो कर साफ कर लें। ऐसा बस कुछ दिन तक नियमित रूप से करें और फिर इसका कमाल देखें। फर्क जल्द ही महसूस होने लगेगा।

डिसक्लेमर : Sehatgyan.com में जानकारी देने का हर तरह से वास्तविकता का संभावित प्रयास किया गया है। इसकी नैतिक जिम्मेदारी sehatgyan.com की नहीं है। sehatgyan.com में दी गई जानकारी पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। अतः हम आप से निवेदन करते हैं की किसी भी उपाय का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलह लें। हमारा उद्देश्य आपको जागरूक करना है। आपका डाॅक्टर ही आपकी सेहत बेहतर जानता है इसलिए उसका कोई विकल्प नहीं है।

Leave a Comment