कुछ समस्याओं का पैदा होना स्त्रित्व के लिहाज से सही नहीं होता जैसे कई महिलायें अनचाहे बालों की समस्या से परेशान रहती है। इस परेशानी में उनके चेहरे व अन्य अंगों पर बड़ी संख्या में चेहरे पर अनचाहे बाल उग जाते हैं। कुछ स्त्रियों की पुरूषों की तरह मूँछे उग आती है तो कुछ की पेट व छाती पर बाल उग आते हैं। इन अनचाहे बालों से परेशान महिलाओं के लिये इसका कारण जानना जरूरी हो जाता है।
चिकित्सीय भाषा में अतिरोमता कही जाने वाली यह समस्या हॉर्मोन्स की अधिकता या हॉर्मोनल बदलाव के कारण आती है। महिलाओं में एंड्रोजन हॉर्मोन की अधिकता के कारण अक्सर महिलाओं के चेहरों पर बाल उग आती है। दरअसल एंड्रोजन सामान्य रूप से पुरूषों में पाया जाने वाला हॉर्मोन है।
कई बार महिलाओं के शरीर के रोमछिद्रों की एंड्रोजन के प्रति बढ़ी संवेदनशीलता भी अतिरोमता का कारण बनती है। इसके परिणामस्वरूप महिलाओं के शारीरिक अंगों पर बाल उगने लगते है। अतिरोमता के अन्य कारणों में शामिल है एडिनल ग्रंथि में किसी प्रकार की समस्या. ऐसा होने पर एंड्रोजन का अत्यधिक स्राव होने लगता है।
एंड्रोजन के अलावा यह समस्या अनुवांशिक भी हो सकती है। महिला के पूर्वजों में किसी को भी यह समस्या होने पर उसे भी ऐसा होने की गुंजाइश होती है। इसके अलावा गर्भनिरोधक गोलियों का अत्यधिक सेवन, दवाईयों का अत्यधिक सेवन, गर्भावस्था के दौरान महिलाओं में हॉर्मोनल बदलाव भी इसके कारण हो सकते हैं।
चेहरे पर अनचाहे बाल
अगर हमारे चेहरे पर अनचाहे बाल हो तो जाहिर सी बात है कि इससे हमारी सुन्दरता पर असर पड़ता है। सुन्दरता किसे पसंद नहीं होती, हर कोई सुंदर दिखने के लिए महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में चेहरे पर बाल हो तो हमारी सुंदरता खत्म हो जाती है, अगर पुरषों के चेहरे पर बाल हो तो उन्हें इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन महिलाओं के चेहरे के बाल किसी आफत से कम नहीं होते। इसलिए महिलाएं इन बालों से पीछा छुड़ाने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है। जिससे कुछ दिनों तक उन्हें राहत मिल जाती है, लेकिन यह छोटी सी समस्या थोड़े ही समय में उनके लिए बहुत बड़ी परेशानी भी बन सकती है, क्योंकि इससे हमारे चेहरे को नुकसान भी हो सकता है, साथ में हमारे पैसे और समय भी बर्बाद होता है।
चेहरे से बाल हटाने के घरेलू उपाय
अगर आप चाहते हैं कि आप के चेहरे से अनचाहे बाल हमेशा के लिए हट जाए, तो आप को ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करके घरेलू उपाय करने चाहिए, जिससे आप हमेशा के लिए अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं वो उपाय इस प्रकार से है…
पपीते का इस्तेमाल
आप अगर चेहरे पर अनचाहे बाल से परेशान हैं, तो कच्चे पपीते हो पीसकर उसमे हल्दी का चूर्ण मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लो, फिर उससे अपने चेहरे पर पन्द्रह से बीस मिनट तक धीरे-धीरे से मालिश करने के बाद अपना चेहरा पानी के साथ साफ़ कर ले। अगर आप इसका इस्तेमाल हर रोज नहीं कर सकते तो सप्ताह में दो बार कर लें। आप को कुछ ही महीनों में इसका असर दिखाई देने लगेगा। इससे न केवल आप को अनचाहे बालों से छुटकारा मिलता है बल्कि चेहरे पर निखार भी आता है।
चीनी और नींबू का इस्तेमाल
जब आप अपने चेहरे पर चीनी और नींबू का इस्तेमाल करते हो तो आप अपने चेहरे से आसानी से अनचाहे बालों को निकाल सकते हो, इसके लिए दो चम्मच चीनी, दो नींबू का रस, दस चम्मच पानी मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें, फिर उस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाये। आधा घंटा उसे चहरे पर रहने दें और फिर बाद में अपना चेहरा ठंडे पानी के साथ धो लें। ऐसा करने से आप को अच्छा परिणाम कुछ ही हफ्तों में मिलेगा।
बेसन का इस्तेमाल
बेसन चेहरे की खूबसूरती को निखारने में तो बहुत ही कारागार होता है, साथ ही इससे शरीर और चेहरे के अनचाहे बाल भी साफ हो जाते हैं। इसके लिए थोड़ा से बेसन में आधा चम्मच हल्दी, नींबू का रस मिलाकर एक गाढ़ा लेप तैयार करें, फिर उसे अपने चेहरे पर तब तक लगायें जब तक वो अच्छे से सुख न जाए। जब सुख जाए तो चेहरे को रगड़कर साफ कर लें। ऐसा करने से आप के चेहरे से बाल साफ़ हो जाते हैं। साथ ही आप का चेहरा चमकने लगता है।
पुदीने का उपयोग
पुदीने में कई तरह के औषधीय गुण पायें जाते हैं, इसलिए जब भी हम पुदीने से बनी हुई चाय का इस्तेमाल करते हैं, तो हमें अनचाहे बालों से छुटकारा मिल जाता है।
हल्दी का उपयोग
हल्दी एंटिसेप्टिक होती है, साथ ही इससे अनचाहे बाल दूर होते हैं और चेहरे पर रंगत भी आती है, लेकिन इसके लिए हमें हर रोज हल्दी का लेप अपने चेहरे पर लगाना चाहिए।
नारियल का तेल
चेहरे पर अनचाहे बाल – त्वचा को सुंदर बनाने के लिए और अनचाहे बालों को हटाने के लिए नारियल के तेल को गुनगुना करके चेहरे पर लगायें। ऐसा करने से आप का चेहरा साफ हो जायेगा।